बागपत के रटाैल में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर अनियंत्रित कंटेनर शुक्रवार सुबह पलट कर नीचे जा गिरा। हादसे में कंटेनर चालक की माैत हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

बागपत जनपद के रटाैल में शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा हुआ। यहां ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर सिंगौली और गौना गांव के बीच अनियंत्रित कंटेनर शुक्रवार की सुबह पलट गया, जो नीचे गिर गया। कंटेनर के नीचे दबने से चालक सलमान (30) निवासी शाहपुर ताहिरपुर खैरा जनपद बदायू की मौत हो गई।
बदायू जिले के शाहपुर ताहिरपुर खैरा गांव का रहने वाला चालक सलमान कंटेनर चालक है। जो शुक्रवार की सुबह वह कंटेनर में गाजियाबाद से माल लादकर सोनीपत हरियाणा जा रहा था। जैसे ही वह सिंगौली तगा और गौना गांव के बीच अंडरपास के पास पहुंचा तो उसका कंटेनर अनियंत्रित होकर पलट गया। जो ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे से नीचे गिर गया।
हादसे में चालक सलमान कंटेनर के केबिन में दब गया। वहां से गुजर रहे राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। चांदीनगर पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद चालक का शव बाहर निकाला। कंटेनर में मिले आधार कार्ड से शनाख्त कर परिजनों को और गाड़ी मालिक को घटना की सूचना दी गई। जिसके बाद परिजन घटनास्थल पर पहुंचे।