Saturday, March 15, 2025

50 पर्यटकों से भरी बस खड़े ट्रक में टकराई, मची चीख-पुकार; जा रहे थे काशी विश्वनाथ मंदिर

पुलिस चालक समेत सभी को बस से निकालकर नजदीकी औराई सीएचसी पर पहुंचाया। जहां चालक की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि टक्कर ऐसी जगह पर हुई थी कि अगर तीर्थयात्रियों से भरी बस पलट जाता तो वह सीधे फ्लाईओवर के नीचे जा गिरता। जिससे कोई बड़ी घटना हो सकती थी।

खडे़ ट्रक से टकराई यात्री बस दो दर्जन से अधिक यात्री घायल, एम्बूलेंस से  पहुंचाया गया घायलों को अस्पताल | Passenger bus collided with a parked truck,  more than two dozen ...

वाराणसी-प्रयागराज हाइवे के औराई फ्लाईओवर पर खड़े ट्रक में सोमवार की सुबह यात्रियों से भरी बस टकरा गया। घटना में चालक समेत 13 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। 50 पर्यटकों को लेकर बस महाराष्ट्र के कोल्हापुर से चार धाम की यात्रा पर निकला था। पर्यटक वाराणसी दर्शन कर प्रयागराज की तरफ जा रहे थे। लोगों का कहना था कि अगर बस पलट जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था।

महाराष्ट्र के कोल्हापुर से 50 पर्यटकों को लेकर एक बस चार धाम की यात्रा पर निकला था। दर्शनार्थी वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करने के उपरांत प्रयागराज जा रहे थे। वाराणसी-प्रयागराज हाइवे के औराई फ्लाईओवर पर एक ट्रक टायर खराब होने के कारण किनारे लगाकर खड़ा किये हुए था। 

बताया जा रहा है कि टूरिस्ट बस जैसे ही फ्लाईओवर के ऊपर पहुंचा अचानक ओवरटेक करने के चक्कर में ट्रक में पीछे से टकरा गया। घटना में चालक सागर (40) समेत वैशाली सिंह (50), हंस (23), नितिन (46), कुंता देवी (70), आकाश भाई (73), मंगल राम (65), सुदामा पाटिल (67), गोपाल लोखंडे (58), शिवाजी (61), संतोष (22), अमित (28), रंजीत (23) सभी निवासी कोल्हापुर महाराष्ट्र को गंभीर चोटें आई। टक्कर की आवास सुनकर पास ही मौजूद कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS