
गर्मी के मौसम में जंगली जानवर पानी की तलाश में रहवासी इलाकों की ओर आ जाते हैं, जिससे उनके साथ इस तरह के हादसे भी हो रहे हैं। ग्रामीणों ने करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सियार को कुंए से बाहर निकाला, जिससे उसकी जान बच गई।
दमोह जिले के हटा विकासखंड अंतर्गत आने वाले भिडारी गांव में एक सियार का बच्चा 30 फीट गहरे कुएं में गिर गया। ग्रामीणों को जानकारी लगी तो इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। वनकर्मी मौके पर पहुंचे तो उन्होंने सियार को निकालने में असमर्थता जाहिर की, इसके बाद ग्रामीणों ने खुद ही रेस्क्यू कर सियार को बाहर निकाला।
दरअसल, गर्मी के मौसम में जंगली जानवर पानी की तलाश में रहवासी इलाकों की ओर आ जाते हैं, जिससे उनके साथ इस तरह के हादसे भी हो रहे हैं। जानकारी के अनुसार ग्राम भिडारी में एक किसान के खेत में सियार का बच्चा रात में गिर गया था। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी, वन विभाग से राजकुमार कटारे और संतोष कटारे मौके पर पहुंचे, लेकिन उन्होंने सियार को रेस्क्यू करने में असर्मथता जताई।
सियार को कुएं से निकालने के प्रयास किए गए, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद ग्रामीण विनय विश्वकर्मा सीढ़ियों के सहारे कुएं में उतरा और जाल व रस्सी के सहारे सियार को करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। इस दौरान ग्रामीण अशोक उपाध्याय, पप्पू तिवारी, कमलेश तिवारी, राजाबाबू विश्वकर्मा सहित अन्य ग्रामीणों की मोजूदगी रही।