Wednesday, March 12, 2025

संसद में राहुल गांधी के बयान पर सीएम भजनलाल का पलटवार, कहा- हिंदुओं का अपमान कर रहे हैं राहुल….

सोमवार को संसद में राहुल गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा है कि राहुल ने अग्निवीर योजना और किसानों के मुद्दों पर गलत बयान दिए हैं, जिनका तुरंत ही पर्दाफाश कर दिया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी लगातार हिंदुओं का अपमान कर रहे हैं।

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राहुल गांधी के संसद में दिए बयान पर कड़ा पलटवार किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी लगातार हिंदुओं का अपमान कर रहे हैं। मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी को बार-बार लांच किया जा रहा है, लेकिन वे हर बार असफल हो रहे हैं। उन्होंने संसद में अग्निवीर योजना और किसानों के मुद्दों पर भी गलत बयान दिए हैं, जिनका रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने तुरंत पर्दाफाश कर दिया था।

सोमवार को संसद में राहुल गांधी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा था, “जो लोग अपने आप को हिंदू कहते हैं, वे 24 घंटे हिंसा, नफरत, और असत्य फैलाते रहते हैं। ये लोग हिंदू हैं ही नहीं।” उन्होंने सत्तापक्ष पर तीखा हमला करते हुए कहा कि “आप हिंदू हो ही नहीं। हिंदू धर्म में साफ लिखा है कि सत्य के साथ खड़े होना चाहिए। सत्य से पीछे नहीं हटना चाहिए।”

न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS