उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में मानवता को शर्मशार करने वाली घटना सामने आई है। सड़क हादसे में युवती की मौत के बाद लगातार भारी वाहन शव को कुचलते रहे, जिससे उसके चिथड़े सड़क पर फैल गए। शव को फावड़े और बेलचे से उठाना पड़ा।

आजमगढ़ जिले के निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा मोहम्मदपुर मार्ग पर उमापुरा मोड़ स्थित ईंट-भट्ठे के पास एक बाइक को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दिया। जिससे बाइक सवार मां-बेटी और बेटा सड़क पर गिर पड़े। हादसे में बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि मां गंभीर रूप से घायल हो गई। वहीं बेटे को हल्की चोट आई है।
इस दौरान ट्रक की चपेट में आई युवती के शव को सड़क पर ट्रकों के पहिए रौंदते रहे। बार-बार भारी वाहन गुजरने से शव चीथड़ों में बदल गया। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा शव को फावड़े और बेलचे से उठाकर मैजिक में रख कर पोस्टमार्टम के लिए भेजना पड़ा।