संगोष्ठी के दौरान साइबर क्राइम थाना प्रभारी निरीक्षक विजय नारायण मिश्रा ने ऑनलाइन हो रहे अपराधों को लेकर सतर्क रहने की सलाह दी। कहा कि जब भी अपरिचित नंबर से कॉल आए तो उसे रिकॉर्ड करें। उसके साथ बैंकिंग और आधार नंबर न साझा करें।

साइबर जालसाजों का तरीका बदल रहा है। इससे सतर्क और सजग रहने की जरूरत है। संयम और समझदारी से काम लेना चाहिए। अपरिचित किसी से भी आनलाइन लेनदेन और बैंक संबंधी विवरण साझा करने से बचें। यह बातें साइबर क्राइम थाना के प्रभारी निरीक्षक विजय नारायण मिश्रा ने बीएसएनएल और यूनियन बैंक अधिकारियों से कहीं।
शुक्रवार को सिगरा स्थित बीएसएनएल कार्यालय में आयोजित बैंकिंग प्राडक्ट व साइबर सुरक्षा संगोष्ठी में उन्होंने कहा कि यदि किसी तरह की जालसाजी हुई तो उसकी सूचना तुरंत 1930 नंबर या फिर नजदीकी पुलिस थाने में जरूर संपर्क करें। हर थानों में साइबर हेल्प डेस्क भी बनाया गया है। इसके साथ ही सुरक्षित डिजिटल बैंकिंग के संबंध में अहम जानकारी दी।
इस दौरान यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की ओर से बैंक के सभी उत्पादों की जानकारी दी गई। संगोष्ठी में बीएसएनएल महाप्रबंधक बिजनेस एरिया अनिल कुमार गुप्ता, डीजीएम डीके उपाध्याय, एजीएम अमित प्रकाश वर्मा, संजय यादव, अनीष कुमार सिंह, यूनियन बैंक के उप क्षेत्र प्रमुख पीएन राय, विजय दुबे आदि रहे।