बिहार के बेतिया में एक दरिंदगी सामने आई है। जहां रिश्ते के पड़ोसी चाचा ने एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। वहीं घटना के बाद अगल-बगल के क्षेत्र मे चर्चा का विषय बना हुआ है।

बेतिया में पड़ोसी चाचा ने एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। पूरी घटना जिले के मझौलिया थाना क्षेत्र के एक गांव की है, जहां एक 13 वर्षीय नाबालिग के साथ गांव के ही 45 वर्षीय रिश्ते के पड़ोसी चाचा सिपाही सहनी ने घटना को अंजाम दिया है।बताया जाता है अपने घर में किशोरी अकेली थी घर के परिजन किसी काम से बाहर गए हुए थे। वहीं किशोरी को देख आरोपी के अंदर हैवानियत पैदा हो गई और उसने घर में घुसकर जबरदस्ती उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। घटना के बाद आरोपी लड़की को छोड़कर फरार हो गया और लड़की रोती बिलखती रही।

पीड़िता ने बताया कि जब वह रोती थी तब आरोपी उसका मुंह दबा देता था। जब परिजन घर पर वापस आए तो किशोरी ने उन्हें आपबीती सुनाई तो वे लोग दंग रह गए। घटना की जानकारी के बाद पीड़िता की मां ने मझौलिया थाना पहुंचकर आवेदन देते हुए न्याय की गुहार लगाई। इधर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।