हादसे में किशोर की मौत की सूचना पाकर मौके पर पहुंच परिजनों ने चक्काजाम कर दिया। ग्रामीण मुआवजे की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। मौके पर पहुंचे जिगना थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मिर्जापुर के जिगना थाना क्षेत्र के गौरा परमानपुर में शुक्रवार की सुबह लगभग पौने आठ बजे ट्रैक्टर की चपेट में आने से 14 वर्षीय किशोर की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।

मौत की खबर लगते ही घर में कोहराम मच गया।घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों को शांत कराते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया। ग्रामीण चालक की गिरफ्तारी व जिलाधिकारी को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे।
खबर लिखे जाने तक मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी लालगंज व नायब तहसीलदार छानबे लोगों समझाने का प्रयास कर रहे थे। जिगना थाना के गौरा परमानपुर निवासी रमाशंकर का पुत्र राज उर्फ गोलू शुक्रवार को साइकिल से कोचिंग से घर जा रहा था कि एक ट्रैक्टर ने बालक को कुचल दिया। जिससे मौके पर ही मौत हो गई।
मौत से आक्रोशित परिजन व ग्रामीण शव को उठाने से रोकते हुए ट्रैक्टर चालक को सामने हाजिर करने मुआवजा की मांग को लेकर अड़े रहे। मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी शैलेंद्र त्रिपाठी और नायब तहसीलदार लालचंद राम ने लोगों को समझाने लगे रहे। पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे मे ले लिया है।