लखनऊ में सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता ने पुलिस को दिए बयान में आपबीती बयां की है। 14 वर्षीय छात्रा सोमवार दोपहर स्कूल से निकली थी। इसी दौरान उसके पड़ोस में रहने वाला युवक अपने 17 वर्षीय दोस्त के साथ मिलकर छात्रा को अगवा कर ले गया था और होटल में हैवानियत की थी।
दोनों ने मेरा रास्ता रोका और बैग छीनकर कार में डाल दिया। फिर जबरन कार में बैठाकर मारा-पीटा। माता-पिता की हत्या करने की धमकी देकर होटल के कमरे में ले गए। बारी-बारी से दोनों ने दुष्कर्म किया। एक घंटे तक बर्बरता करते रहे। मेरा मुंह दबाए रहे, जिससे चीखें बाहर न जाएं…।सामूहिक दुष्कर्म की शिकार नाबालिग छात्रा ने पुलिस को दर्ज कराए बयान में इस तरह से आपबीती बयां की है। इसके मुताबिक, आरोपियों ने वीडियो वायरल करने की धमकी दी तो वह डर गई और किसी से कुछ नहीं कहा।
आरोपियों ने इसका फायदा उठाया। एसीपी कृष्णानगर विनय कुमार द्विवेदी ने बताया कि मजिस्ट्रेट की मौजूदगी न होने से बुधवार को पीड़िता के बयान नहीं कराए जा सके। अब बृहस्पतिवार को बयान होंगे।
इसलिए फुटेज में आराम से जाते दिखी थी
अगवा करने के बाद कार में पीटते वक्त धमकाए जाने से पीड़िता दहशत में थी। ऐसे में आरोपी जो कहते रहे वह करती रही। यही वजह है कि फुटेज में वह आरोपियों के साथ होटल में जाते दिखी। वह डर और धमकी की वजह से विरोध नहीं कर पा रही थी। बयान में ये बातें भी उसने पुलिस को बताई हैं।
पुख्ता साक्ष्य जुटाने की जद्दोजहद