Saturday, March 15, 2025

शहडोल स्टेशन यार्ड के पास मालगाड़ी के चार डिब्बे पलटे, कोयला लेकर राजस्थान जा रही थी ट्रेन…..

कोयले से भरी मालगाड़ी जैसे ही शहडोल स्टेशन से लगे यार्ड पर पहुंची तो उसके चार डिब्बे पटरी से उतरकर पलट गए। जैसे ही मालगाड़ी के डिब्बे पलटे उसके पश्चात ही रेलवे का सायरन कई बार बजा। 

MP News: शहडोल में कोयले से भरी मालगाड़ी हुई दुर्घटनाग्रस्त, हादसे के चलते  कई ट्रेनें प्रभावित - mp news a goods train laden with coal met with an  accident in shahdol -

शहजेल में गुरुवार की सुबह मालगाड़ी के चार डिब्बे स्टेशन से लगे यार्ड पर पलट गए। सूचना मिलने पर मौके पर रेलवे के अधिकारी पहुंचे और घटना का जायजा लिया। पटरी से पलटे हुए डिब्बों को हटाने का काम तेजी के साथ शुरू हो गया है।जानकारी के अनुसार एक मालगाड़ी सूरजपुर छत्तीसगढ़ से कोयला लोडकर राजस्थान जा रही थी।

कोयले से भरी मालगाड़ी जैसे ही शहडोल स्टेशन से लगे यार्ड पर पहुंची तो उसके चार डिब्बे पटरी से उतरकर पलट गए। यह दुर्घटना गुरुवार की सुबह 6 बजकर 40 मिनट की बताई गई है। जैसे ही मालगाड़ी के डिब्बे पलटे उसके पश्चात ही रेलवे का सायरन कई बार बजा। 

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक यार्ड लाइन 10 पर मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरे हैं, जिस कारण ट्रेनों के आवागमन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। ट्रेनों का आवागमन यथावत जारी है। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक यात्री ट्रेनों में इसका कोई असर नहीं पड़ेगा, क्योंकि मेन लाइन से हटकर यार्ड में दुर्घटना घटी है। यार्ड में रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच रहे हैं।

न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS