वाराणसी में बारिश के साथ मौसम ने करवट ले लिया है। मानसून की पहली बारिश के बाद बीएचयू मौसम विभाग ने 41.4 मिलीमीटर तो केंद्रीय जल आयोग ने 95 मिलीमीटर बारिश दर्ज की।
वाराणसी जिले में गरज-चमक के साथ बारिश के साथ ही मानसून ने दस्तक दे दी। मंगलवार को रात भर बारिश रुक- रुककर होती रही। केंद्रीय जल आयोग ने जिले में 95 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड किया है, वहीं बीएचयू मौसम विभाग ने 41.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की है। बारिश के कारण अधिकतम तापमान में भी पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई।

बुधवार को तामपान 36.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मंगलवार को तापमान 41.4 डिग्री सेल्सियस था। न्यूनतम तापमान औसत से 1.9 डिग्री कम होकर 25.2 रिकॉर्ड किया गया। बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज श्रीवास्तव का कहना है कि मानसून के दस्तक के बाद इस सप्ताह फिलहाल बारिश होते रहने के आसार हैं। तापमान में भी कमी देखने को मिल सकती है।