Saturday, March 15, 2025

लू लगने से वृद्ध और ढाबा कर्मी… तो ट्रेन से गिरकर कांच व्यापारी की मौत, घरों में मची चीख पुकार

ताजनगरी में लू लगने से वृद्ध और ढाबा कर्मी की मौत हो गई। वहीं ट्रेन से गिरकर कांच व्यापारी ने दम तोड़ दिया। खबर मिली तो घरों में चीख पुकार मच गई। उत्तर प्रदेश के आगरा में मंगलवार को लू लगने से दो और लोगों की मौत हो गई। वृद्ध किसान का शव बिहारीपुर रोड पर हनुमान मंदिर के किनारे मिला। वहीं ढाबा कर्मचारी का शव गांव धौर्रा के पास रेलवे लाइन के पास मिला। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजे हैं।

एत्मादपुर थाना क्षेत्र के धौर्रा गांव के बाहर रेलवे लाइन किनारे पुलिस को एक व्यक्ति का शव मिला। गांव निवासी गोविंद ने पिता बाबू (40) के रूप में शिनाख्त की। गोविंद ने बताया कि पिता कुबेरपुर पर एक ढाबे पर काम करते थे। सोमवार को दोपहर को काम पर जाने के लिए निकले थे। पुलिस ने बताया कि मृतक के शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं है। लू लगने से मौत होने की आशंका है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

मंगलवार की रात करीब 9 बजे बिहारीपुर रोड पर हनुमान मंदिर के किनारे वृद्ध का शव मिला। उसकी पहचान पचोखरा फिरोजाबाद निवासी वृद्ध दरबारीलाल (75) के रूप में हुई। मृतक के भतीजे भगवान सिंह ने बताया कि सुबह 5 बजे वह एत्मादपुर चौराहे पर उनको आगरा के लिए टेंपो में बैठाकर आया था। वह अपने छोटे भाई को देखने के लिए गए थे। पुलिस ने बताया कि वृद्ध रास्ते मे शौच करने के लिए बैठे थे। इसी दौरान उनकी मौत हो गयी। गर्मी से मौत की आशंका है।

न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS