
सबसे अधिक संसद प्रतिनिधित्व देने वाले उत्तर प्रदेश में राहुल-अखिलेश की जोड़ी ने पीएम मोदी के विजय अभियान पर ब्रेक लगा दिया है तो वहीं पश्चिम बंगाल में यही काम ममता-अभिषेक की जोड़ी ने किया है.महाराष्ट्र में भी शरद पवार और उद्धव ठाकरे बीजेपी की राह रोकने के लिए मजबूती से खड़े दिखे. लोकसभा चुनाव के परिणाम सामने हैं. अभी जो स्थिति है, उस पर नजर डालें तो NDA ने बहुमत का आंकड़ा तो पार कर लिया है,लेकिन BJP अकेले के दम पर सरकार बना ले, ऐसा नजर नहीं आता है. ताजा रुझानों के मुताबिक, NDA 291 सीटों के साथ लीड कर रही है तो वहीं इंडिया गठबंधन को अब तक 234 सीटें हासिल हुई हैं. एक तरफ बीजेपी जहां 400 पार का दावा कर रही थी, और अपनी 10 साल की लहर को देखते हुए बड़ी जीत के लिए आश्वस्त थी, और अपनी 10 साल की लहर को देखते हुए बड़ी जीत के लिए आश्वस्त थी,इसके उलट इंडिया गठबंधन के नेता बड़े प्रदेशों में बड़ा प्रभाव डालते दिख रहे हैं.
पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश ये तीन ऐसे राज्य हैं, जहां से इंडिया गठबंधन एनडीए को बड़ी शिकस्त दे रहा है. ये तीन राज्य ऐसे भी थे जहां से अगर पीएम मोदी का विजय रथ बिना किसी रुकावट के निकल जाता तो फिर बाकी रोड़े छोटे रह जाते. सबसे अधिक संसद प्रतिनिधित्व देने वाले उत्तर प्रदेश में राहुल-अखिलेश की जोड़ी ने पीएम मोदी के विजय अभियान पर ब्रेक लगा दिया है तो वहीं पश्चिम बंगाल में यही काम ममता-अभिषेक की जोड़ी ने किया है.महाराष्ट्र में चुनाव से ठीक पहले शरद और उद्धव ठाकरे पार्टी में बड़ी टूट का सामना कर रहे थे, लेकिन इन दोनों की जोड़ी पीएम मोदी के विजय रथ के सामने ऐसी डटकर खड़ी हुई है, कि बीजेपी को बहुमत के लाले पड़ गए हैं.