तारादेही थाना प्रभारी राजीव पुरोहित ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों घायलों को अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कार में सवार लोग घटना के बाद फरार हो गए हैं।उनकी तलाश की जा रही है।

दमोह जिले के तारादेही थाने अंतर्गत देवरी मार्ग पर गुरुवार दोपहर भागवत कथा का सामान लेकर जा रहे दो बाइक सवार कार से टकरा गए। हादसे में दोनों की मौत हो गई। इसके बाद कार एक पेड़ से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई, उसका चालक माैके से फरार होा गया। पुलिस ने मृतकों के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के सुपर्द किया और केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है।
पूजन सामग्री लेकर लौट रहे थे युवक दोनों युवक मान सिंह पिता पर्वत सिंह 30 और खलक पिता संतोष आदिवासी 35 तारादेही थाने के ग्राम झमरा के रहने वाले थे। मृतक खलक के भाई महेश आदिवासी ने बताया कि उसका भाई मान सिंह के साथ भागवत कथा का सामान लेने तारादेही गए थे। पूजन में कुछ सामग्री कम पड़ रही थी, इसलिए दोनों बाइक से गए थे। सामान लेकर वापस झमरा गांव लौट रहे थे। इस दौरान उनकी बाइक खमतरा में टपरियो के पास सामने से आ रही कार से टकरा गई। हादसे में दोनों की मौत हो गई।
तारादेही थाना प्रभारी राजीव पुरोहित ने बताया कि घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी। दोनों घायलों को अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं, कार में सवार लोग घटना के बाद फरार हो गए हैं। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।