Saturday, March 15, 2025

पहाड़ी पर अटकी कार, खाई में गिरी क्रेन…घायलों को बचाने उतरी एसडीआरएफ, बाल-बाल बची चार जिंदगी…

Car Stuck On The Hill Crane Brakes Failed In Rishikesh Kaudiyala Devprayag  People Injured Uttarakhand News - Amar Ujala Hindi News Live - Uttarakhand:पहाड़ी  पर अटकी कार, खाई में गिरी क्रेन...घायलों को

ऋषिकेश कौडियाला के पास हुए हादसे में आज चार जिंदगियां बाल-बाल बच गई। एक कार सड़क से पलटकर पहाड़ी पर अटक गई। वही ंक्रेन गहरी खाई में गिर गई।उत्तराखंड में लगातार हादसों की खबरें सामने आ रही है। आज भी चार जिंदगी बाल-बाल बच गई। सुबह कोडियाला से आगे साकनीधार में ब्रेक फेल होने से एक क्रेन खाई में गिर में गई और एक कार पहाड़ी पर अटक गई। जिसमें चार जिदंगियां फंस गई। सूचना पर एसडीएआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और तुरंत राहत बचाव कार्य शुरू किया।

मिली जानकारी के अनुसार पंजाबी यात्रियों की गाड़ी खराब होने पर उन्होंने क्रेन मंगवाई थी। क्रेन ने कार को टो किया, लेकिन कुछ ही दूरी पर जाकर क्रेन के ब्रेक फेल हो गए। जिस कारण क्रेन दो सौ मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस दौरान क्रेन से बंधी कार भी गिर कर पहाड़ी पर अटक गई। 

Uttarakhand Weather News Debris Fell From The Mountain On  Mussoorie-dehradun Road Vehicles Stuck In The Jam - Amar Ujala Hindi News  Live - Uttarakhand:मसूरी-देहरादून मार्ग पर पहाड़ी से अचानक गिरा मलबा, जाम

दो व्यक्ति कार में और दो क्रेन में सवार थे। सूचना मिलते ही ब्यासी स्थित एसडीआरएफ पोस्ट से सब इंस्पेक्टर नीरज चौहान के नेतृत्व में एसडीआरएफ की एक टीम तुरंत रेस्क्यू के लिए साकनीधार की ओर रवाना हुई। एसडीआरएफ  की टीम ने मौके पर पहुंचकर तुरंत बचाव कार्य शुरू किया।

टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर देखा कि स्विफ्ट कार लगभग 200 मीटर गहरी खाई में गिरी हुई थी और पहाड़ी पर अटकी पड़ी थी, जो कभी भी नीचे गिर सकती थी। एसडीआरएफ की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सबसे पहले स्विफ्ट में फंसे लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू शुरू किया।

स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर, खाई में स्विफ्ट कार में फंसे दो घायलों को प्राथमिक चिकित्सा दी गई और उन्हें तुरंत देवप्रयाग स्थित नजदीकी अस्पताल भेजा गया। इसके बाद क्रेन का रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। एसडीआरएफ की टीम ने खाई में उतरकर देखा कि क्रेन में फंसे बाकी बचे दो व्यक्तियों में से एक गंभीर रूप से घायल था, जिसे रोप रेस्क्यू के माध्यम से स्ट्रेचर के साथ ऊपर लाने की प्रक्रिया तुरंत शुरू की गई।

न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS