Saturday, March 15, 2025

नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, दो बीघा सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे को ध्वस्त किया…

जयपुर पुलिस मुख्यालय से मिले निर्देशों के अनुसार प्रदेश में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आज बीकानेर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बज्जू क्षेत्र में नशा तस्कर के सरकारी जमीन पर किए गए अवैध कब्जे को हटा दिया। 

पुलिस मुख्यालय, जयपुर से मिले निर्देश के अनुसार नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आज बीकानेर पुलिस की ओर से बज्जू थाना क्षेत्र में नशा तस्कर के अवैध कब्जे को ढहा दिया गया। 

पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने  बताया कि पुलिस टीम ने कुख्यात नशा तस्कर मांगीलाल पुत्र नारायणराम द्वारा बज्जू थाना क्षेत्र में दो बीघा सरकारी जमीन पर किए गए कब्जे को ढहाकर सरकारी जमीन को मुक्त करवाया है। उक्त सरकारी जमीन की कीमत तकरीबन दो करोड़ रुपए से ज्यादा है। एसपी ने बताया कि नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS