Sunday, March 23, 2025

दुकान पर रसमलाई खा रहे थे व्यापारी, बाइक सवार बदमाश गले से सोने की चेन तोड़कर हुए फरार….

शाहजहांपुर में बाइक सवार बदमाशों ने व्यापारी के गले से सोने की चेन तोड़ ली और फरार हो गए। चेन स्नेचिंग की घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। 

शाहजहांपुर के अल्हागंज में बाइक सवार बदमाश दुकान पर रसमलाई खा रहे व्यापारी के गले से सोने की चेन तोड़कर भाग गए। घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मोहल्ला बगिया निवासी मूंगफली व्यापारी रामदेव गुप्ता बृहस्पतिवार की रात करीब दस बजे अल्हागंज थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार में स्थित एक स्वीट हाउस गए थे। वह रसमलाई खा रहे थे। रसमलाई खाते-खाते वह सड़क पर खड़ी अपनी बाइक के पास आ गए। 

रामदेव ने बताया कि एक बदमाश उनके पीछे खड़ा था जबकि दूसरा बदमाश अपनी बाइक को स्टार्ट करके बैठा हुआ था। पीछे से आए बदमाश ने झपट्टा मारकर उनके गले में पड़ी चेन तोड़ ली। इसके बाद वह भी बाइक पर बैठ गया। 

न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS