बिवांर थाना क्षेत्र में बाइक सवार ट्रक में पीछे से टकरा गए। हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि दो को गंभीर हालत में कानपुर रेफर किया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

हमीरपुर जिले में बाइक सवार युवक ट्रक में पीछे जा घुसे, जिसमें एक की मौत हो गई। वहीं, दो घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से दोनों को कानपुर रेफर किया गया है। थाना बिवांर के छानी खुर्द गांव निवासी चंदन शिवहरे (22), अखिलेश सोनी (40) और रौनक सोनी (18) शुक्रवार की रात करीब दस बजे के आसपास बिवांर से अपने गांव लौट रहे थे।
तभी गांव के पेट्रोल पंप के पास चालक ट्रक खड़ा करके पानी लेने गया हुआ था। पानी लेकर लौटे ट्रक चालक ने जैसे ही ट्रक को स्टार्ट किया, वैसे ही पीछे से बाइक सवार ट्रक से टकरा गए। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने तीनों घायलों को एम्बुलेंस से सीएचसी छानी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने चंदन को मृत घोषित कर दिया।
वहीं, दो घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल से भी देर रात अखिलेश और रौनक को कानपुर रेफर किया गया है। बिवांर पुलिस ने मृतक युवक चंदन के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। चंदन जनपद जालौन के माधौगढ़ से पॉलीटेक्निक का छात्र। अवकाश की वजह से घर आया हुआ था।