मौसम विभाग (IMD) ने भारत में बारिश से जुड़े ताजा आंकड़े जारी कर दिए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक जून में सामान्य से कम बरसात रिकॉर्ड की गई है। आईएमडी के मुताबिक जून, 2024 में 11 फीसदी कम बारिश हुई जो बीते पांच साल में इस महीने में सर्वाधिक कम बरसात है।

अलग-अलग कारणों से बदल रहे मौसम और अचानक होने वाली बारिश के बावजूद जून, 2024 में सामान्य से कम बारिश हुई है। मौसम विभाग की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक जून में 11 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई है। IMD ने बकाया कि देश में जून महीने में औसतन 165.3 एमएम बारिश होती है, लेकिन इस साल केवल 147.2 मिमी बारिश दर्ज की गई।

2001 के बाद यह सातवीं सबसे कम बारिश वाला महीना रहा। बीते पांच साल में कभी भी जून में 11 फीसदी कम बारिश नहीं देखी गई। बता दें कि बीते एक महीने के दौरान बारिश में कमी आने की खबरों के साथ ही देश के कुछ राज्यों में अचानक मौसम बदलने और बादल फटने की घटनाएं भी सामने आ चुकी हैं।