
ओढव विस्तार में आया हुआ हरियण स्टेट में सेड नम्बर ७५ में बंसी पाउडर कोटिंग नाम की दुकान थी जिसमे बोयलर फटने के कारण बलास्ट हो गया .

यह घटना दोपहर १:०० बजे की है. इसमें २ व्यक्ति की गभीर हालत में मौत हुई है और 3 व्यक्ति घायल हुए है जिन्हें तात्कालिक नजदीक के अस्पताल में प्राइवेट वाहन एवं एम्बुलेंस द्वारा पहुचाया गया है. इस घटना स्थल पर फायर फ्रिगेट की टीम और साथ ही ACPO जाडेजा भी वहा मोजूद थे .

अपने विस्तार के ACP कृनाल देसाई, DCP बरदेव देसाई और यहाँ के विस्तार के PA सर भी मोजूद थे . वहा के स्थिती को देखते हुए. सभी के स्टेट के साथ मिलकर स्थिथि को काबू में कर लिया गया हैं. तात्कालिक रूप से फायर सेफ्टी वालो ने आग को काबू में करके सभी को बहार निकाला है अभी यह घटना क्यों बनी इसकी जाज की जा रही है.
क्या इस विस्तार में फायर सेफ्टी वाले नही थे? क्या इस विस्तार में व्यू परमिशन नही थी ? क्या इस विस्तार में फायर सेफ्टी का सर्टिफिकेट नही था ? इस घटना में ७५ नंबर के स्टेड पर एक भी फायर सेफ्टी का साधन दिखने में नही आया तो इसका जिम्मेदार कौन ?