Thursday, March 13, 2025

खेत में पड़ा मिला युवक का शव, मुंह में ठूस रखा था कपड़ा…हाथ रस्सी से थे बंधे, जांच में जुटी पुलिस…..

जलालपुर थाना क्षेत्र में एक युवक का शव खेत में पड़ा मिला है। सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जांच-पड़ताल की है। बताया गया है कि युवक के हाथ रस्सी से बंधे थे और मुंह में कपड़ा ठूंसा गया था।

Dead Body Of A Youth Found Lying In The Field, Cloth Was Stuffed In His Mouth, Hands Were Tied With Rope - Amar Ujala Hindi News Live - Hamirpur:खेत में पड़ा मिला

हमीरपुर जिले में जलालपुर थाना क्षेत्र के बीलपुर गांव में शुक्रवार सुबह एक युवक का शव खेत में पड़ा मिलने से सनसनी फैल गई।  युवक के मुंह में कपड़ा ठूंसकर हाथ रस्सी से बांधकर शव बाहर गांव खेत में फेंक दिया गया। सुबह घटना की जानकारी होते ही सीओ आशीष यादव, थाना प्रभारी ब्रजमोहन व फोरेंसिक टीम  मौके पर पहुंच गई।

पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। युवक की मां ने बेटे की हत्या की तहरीर जलालपुर थाने में दी है।  बीलपुर गांव निवासी रामदुलारी पत्नी ललइयां ने बताया कि उसके पांच पुत्रों में सबसे छोटा पुत्र लखनलाल गांव में ही रहकर पिता के साथ खाडू की डलियां बनवाने में हाथ बंटाता था। 

बृहस्पतिवार को आठ बजे घर से खाना खाकर निकला था। शुक्रवार सुबह  उसका शव गांव के पंचायत भवन के पीछे जलालपुर रोड के बगल में  खेत में पड़ा मिला है। बेटे के हाथ रस्सी से बंधे थे और मुंह में कपड़ा ठूंसा गया था। सुबह खेतों में शौच क्रिया को गए ग्रामीणों ने शव देखा तो, इसकी जानकारी दी।

ग्रामीणों की सूचना पर कुछ ही देर में पुलिस विभाग के अधिकारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। फोरेंसिक टीम ने  साक्ष्य एकत्र किए हैं। डॉग स्क्वॉयड टीम ने पहुंचकर छानबीन की। जलालपुर इंस्पेक्टर ब्रजमोहन ने बताया कि घटना की जांच-पड़ताल की जा रही है  जल्द ही वारदात का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।

न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS