Sunday, March 23, 2025

बिजली की चपेट में आने से 4 की मौत, तीन झुलसे; जानें- पूर्वोत्तर में ही क्यों होती हैं सर्वाधिक घटनाएं…….

वाराणसी सहित पूर्वांचल के अन्य जिलों में बिजली गिरने से चार लोगों की मौत हो चुकी है। इसमें एक मासूम भी शामिल है। पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बलिया, सोनभद्र, आजमगढ़ और भदोही में बिजली से तीन लोगों के झुलसने की भी सूचना मिली है। सभी घायलों का इलाज चल रहा है।

बलिया में सुखपुरा थाना के देल्हुआ वन गांव में बगीचे में खेल रहे दो बच्चे बिजली की चपेट में आ गए। इसमें 5 वर्ष के मासूम किशन कुमार की मौत हो गई जबकि सगा बड़ा भाई (7) शिवम झुलस गया। बलिया की में ही गांधीनगर निवासी चन्द्रमा यादव (50) खेत से घर आते समय बिजली की चपेट में आने से झुलस गए। 

सोनभद्र में करारी गांव निवासी आशा कार्यकर्ता कौशल्या देवी (47) की बिजली गिरने से मौत हो गई। भदोही के औराई क्षेत्र में पूरे रिशाल भक्तापुर निवासी कुंता देवी (35) धान की रोपाई करते समय बिजली की चपेट में आ गईं। उनकी मौत हो गई। इसी तरह आजमगढ़ के बिलरियागंज थाना क्षेत्र के बैजुआपुर गांव में धान की रोपाई कर रहीं महिलाएं बिजली की चपेट में आ गईं। इसमें गीता (45) की मौत हो गई जबकि उर्मिला (38) झुलस गईं। 

न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS