Saturday, March 15, 2025

‘पापा मेरी मौत का बदला जरूर लेना…’ सुसाइड नोट लिख बीएससी के छात्र ने दी जान, पुलिस कर रही जांच……..

बीएससी के छात्र ने महिला मित्र के चक्कर में अपनी जान दे दी। उसने सुसाइड नोट भी लिखा। छात्र के शव को देख परिवार के लोगों में चीख पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। 

आगरा के सदर के बाबूपुरम में बृहस्पतिवार रात बीएससी के छात्र नितिन सोलंकी ने फंदे से लटककर जान दे दी। परिजन ने पुलिस को बताया कि नितिन की एक युवती से दोस्ती थी। युवती अपने पूर्व दोस्त से बातें करती थी। मना करने पर नितिन से झगड़ा हुआ। उसने युवती से बात करते-करते सुसाइड नोट लिखा और जान दे दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। परिजनों ने फिलहाल कोई तहरीर नहीं दी है।

थाना सदर के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि बाबूपुरम, सदर निवासी नितिन सोलंकी (20) के पिता अजीत सोलंकी जूता फैक्टरी में सुपरवाइजर हैं। नितिन की एक बहन है। परिजन ने पुलिस को बताया कि दयालबाग की युवती से 6 महीने पहले नितिन की दोस्ती हुई थी। युवती के कहने पर ही उसने आगरा कॉलेज में बीएससी प्रथम वर्ष में प्रवेश लिया था।

युवती का एक युवक से ब्रेकअप हो गया था। मगर, काफी दिन से वो फिर से पहले वाले युवक से बात करने लगी। इस बात पर नितिन से विवाद हुआ। आरोप है कि युवती के भाई और युवक ने भी झगड़ा किया। इससे वो तनाव में था। बृहस्पतिवार रात को 12 बजे तक नितिन ने युवती से फोन पर बात की। उनमें विवाद भी हुआ। इसके बाद नितिन ने फंदे से लटककर जान दे दी।

न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS