आग लगते ही मुर्धवा मोड़ पर मौजूद यातायात पुलिस के सिपाहियों ने तत्काल फायर ब्रिगेड को बुलायाा, मगर तब तक कार पूरी तरह जल गई। कार में सवार चालक तत्काल उतरकर हट गया, जिससे इसमें कोई जनहानि नहीं हुई।

सोनभद्र के पिपरी थाना क्षेत्र के मुर्धवा मोड़ पर शुक्रवार की सुबह एक कार में आग लग गई। दुर्घटनाग्रस्त कार को एक जीप के सहारे रस्सी से खींचकर रेणुकूट लाया जा रहा है। कार चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई। फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत से आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक कार बुरी तरह जल चुकी थी।
म्योरपुर थाना क्षेत्र के काचन निवासी इकरार हुसैन बेसिक शिक्षा परिषद में शिक्षक हैं। शुक्रवार की सुबह वह लखनऊ से वापस घर जा रहे थे। इस दौरान रनटोला गांव के समीप उनकी कार को एक पिकअप ने धक्का मार दिया। दुर्घटना के बाद पिकअप लेकर चालक मौके से फरार हो गया।

उधर, कार खराब होने पर अध्यापक ने दूसरा वाहन मंगाया और उससे पत्नी व बच्चों को लेकर घर चला गया। रेणुकूट से मैकेनिक को बुलाया गया। कार चला रहे काचन गांव निवासी चंदन ने बताया कि वह दुर्घटनाग्रस्त कार को लेकर रेणुकूट में किसी मैकेनिक के गेराज में जा रहा था। इस दौरान मुर्धवा मोड़ पहुंचते ही कार में आग लग गई।