Sunday, March 23, 2025

 अचानक अनियंत्रित हुई तेज रफ्तार कार… इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान में घुसी, मची भगदड़……

शाहजहांपुर के चौक कोतवाली क्षेत्र के कच्चा कटरा मोड़ पर बुधवार को उस वक्त अफरातफरी मच गई, जबकि एक कार अनियंत्रित होकर इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान में जा घुसी। गनीमत रही कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई। शाहजहांपुर के चौक कोतवाली क्षेत्र के कच्चा कटरा मोड़ के पास इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान में तेज रफ्तार कार घुस गई। इससे कुछ लोगों को मामूली चोटें आई हैं। गनीमत रही कि बड़ा हादसा नहीं हुआ। 

बुधवार को दोपहर करीब एक बजे कच्चा कटरा से बरेली मोड़ की तरफ जा रही तेज रफ्तार कार किसी तरह अनियंत्रित होकर  दुकान में घुस गई। इससे वहां पर भगदड़ मच गई। कुछ लोगों को मामूली चोटें आई हैं। आसपास के लोग मौके पर आ गए। लोगों ने चालक को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। 

मामले में दोनों पक्ष चौक कोतवाली में पहुंच गए। बताते हैं कि दोनों के बीच सुलह-समझौते के प्रयास चल रहे हैं। इंस्पेक्टर राजीव तोमर ने बताया कि मामले में अभी कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। 

न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS